Application for Re-activate Bank Account in Hindi" width="1201" height="631" />
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक,
बिजलपुर,
मध्यप्रदेश
विषय – बंद खाते 2020508291 को चालु कराने हेतु आवेदन पत्र.
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में चालू खाता हैं जिसकी संख्या 18878591 हैं. किसी कारणवश में आपकी बैंक में खाते को बंद करना पड़ा था. अतः में पुनः अपना खाता शुरू करना चाहता हूँ. जिससे मैं अपने आगामी लेन देन पूर्ण कर सकूँ.
आपसे निवेदन हैं कि आप खाता पुनः चालू करे. मैं आशा करता हूँ कि आप मेरी समस्या को ध्यान में रखकर उचित समाधान करेगे.
धन्यवाद !
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर : अपनी sign करे.
इसे भी पढ़े :